:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
20/12/2015  
रैली निकालकर दिया स्वच्छता का संदेश
 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को अक्टूबर में एक साल पूरा हो गया है उनके द्वारा शुरू किया गया स्वच्छ भारत अभियान देश भर में अब एक जन आंदोलन बन चुका है। इसी कड़ी में पूर्वी दिल्ली में अंबेडकर कॉलेज एलुमनी क्लब, गीता कॉलोनी स्कूल, एनसीसी, ईको क्लब और गैर सरकारी संस्था आईडीएचसी द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

इस रैली को अंबेडकर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जी के अरोड़ा और गीता कॉलोनी स्कूल के प्रधानाचार्य एम एम वशिष्ट ने हरी झंडी़ दिखाकर रवाना किया। रैली को संबोधित करते हुए डॉ. जी के अरोड़ा ने कहा कि जिस तरह आज देश की राजधानी प्रदूषण से जूझ रही है ऐसे में इस तरह का कदम बेहद सराहनीय है। रैली संयोजक और एलुमनी क्लब के अध्यक्ष गिरीश निशाना ने स्कूली विद्यार्थियों को स्वच्छता और उसके महत्व को समझाया। डॉ. एस एस चावला ने इस मौके पर विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाते हुए ना गंदगी करेंगे, ना करने देंगे की बात पर बल दिया। स्कूल के प्रधानाचार्य एम एम वशिष्ट ने स्वच्छता रैली के लिए अंबेडकर कॉलेज के एलुमनी क्लब की प्रशंसा की। इंडियन डेवल्पमेंट ह्यूमन कैयर संस्था की पदाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री की इस मुहीम में पूरा साथ देने की बात कही।

"स्वच्छता जागरूकता रैली" में सैंकड़ों विद्यार्थियों ने स्वच्छता पर आधारित श्लोगन के जरिये लोगों को जागरूक बनाने का प्रयास किया। ये रैली गीता कॉलोनी स्कूल से आरंभ हुई और पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में निकाली गई।  
इस मौके पर अंबेडकर कॉलेज के प्राचार्य डॉ.जी के अरोड़ा, गीता कॉलोनी स्कूल के प्रधानाचार्य एम एम वशिष्ट, रैली संयोजक और एलुमनी क्लब के अध्यक्ष गिरीश निशाना, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह, डॉ. एस एस चावला, कार्यकारी सदस्य कर्ण कपूर, विकास मेहता, देवेन्द्र सिंह, एनसीसी ऑफिसर हुसन चंद, रजनीश वशिष्ट, आईडीएचसी के पदाधिकारियों में अरूण कुमार, ईश्वर सिंह, मानवेंद्र सिंह, रंजीत खन्ना, अनिल शर्मा, नारायण दास सहित काफी संख्या में विद्यार्थी और शिक्षक मौजूद थे।

Click here for more interviews 
Back