:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
19/01/2016  
आर. के. पब्लिक स्कूल में दिखी साउथ कोरिया संस्कृति
 

गुडग़ांव। नाथुपूर फेस-3 स्थित आर. के. पब्लिक स्कूल में सोमवार को सीनियर व प्राइमरी सेक्शन में साउथ कोरिया के सियोल यूनिवर्सिटी से आए हुए छात्र-छात्राओं की 15 सदस्यीय टीम ने आर. के. पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं से मुलाकात की। स्कूल के डायरेक्टर सुब्रत दास के अनुसार साउथ कोरिया छात्र-छात्राओं व आर. के. पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं के इस शैक्षणिक मुलाकात का मकसद दोनों देशों की संस्कृति व शैक्षणिक परिवेश से रू-ब-रू होने व एक-दूसरे को आदान-प्रदान करने से था।

इस मौके पर स्कूल के दोनों विंगों में छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों से बनाए गुलदस्ते, फूल, टोकरी, ग्रीन कोकोनट व अन्य खूबसूरत चीजें भेंट की, जिसे देख साउथ कोरिया के छात्र-छात्राएं काफी खुश नजर आए। इससे पहले साउथ कोरिया के सियोल यूनिवर्सिटी से आए हुए छात्र-छात्राओं ने भारतीय संस्कृति के अनुरूप दोनों हाथों को जोडक़र नमस्ते कर सभी शिक्षकों व छात्र-छात्राओं का अभिवादन किया और वहीं आर. के. छात्र-छात्राओं ने साउथ कोरिया संस्कृति के अभिवादन शैली में उनका अभिवादन किया। इस दौरान स्कूल के दोनों विंगों में प्रत्येक वर्ग के छात्र-छात्राओं से साउथ कोरिया के छात्र-छात्राएं रूबरू हुए। टीम के सीनियर विंग पहुंचने पर छात्र-छात्राओं ने साउथ कोरिया के छात्र-छात्राओं का गर्मजोशी के साथ अभिवादन किया। इस मौके पर भारतीय संस्कृति व साउथ कोरिया का अद्भुत मिलन आर. के. स्कूल प्रांगण में देखने को मिला। खासकर साउथ कोरिया के छात्र-छात्राएं दोनों विंगों के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों से मुलाकात के दौरान काफी उत्साहित नजर आए वहीं दोनों विंगों के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के बीच साउथ कोरिया की संस्कृति को जानने की उत्सुकता देखी गई। खासकर इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने कोरिया संस्कृति के अभिवादन शैली को अपनाते हुए उनका अभिवादन किया। इस दौरान स्कूल के डायरेक्टर सुब्रत दास व मिसेज अर्चना दास, प्रबंधक कृष्णन सर, प्राचार्या रेखा शर्मा, उप प्राचार्या कंचन सूरी, प्राइमरी इंचार्ज प्रवीन दिवान व स्कूल के समस्त शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं व कर्मचारियों ने साउथ कोरिया के छात्र-छात्राओं से रू-ब-रू हुए।

Click here for more interviews 
Back