19/12/2014 | ||
झुंझुनू जिले के सभी विद्यालयों में भी होगा शपथ ग्रहण कार्यक्रम | ||
राजस्थान, झुंझुनूं, 19 दिसंबर(नि.सं.)। जिला शिक्षा अधिकारी
माध्यमिक इन्द्राज सिंह ने सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानों को
निर्देश दिए है कि वे 21
दिसम्बर को दोपहर 1.15 बजे
अपने-अपने विद्यालयों में बेटी
बचाओ,
बेटी
पढ़ाओ अभियान
के तहत शपथ दिलवाएंगे। उन्होंने बताया कि इस शपथ कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ के
साथ-साथ कक्षा 3 से
लेकर 12 तक के
विद्यार्थी आवश्यक रूप से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि विद्यालय में आयोजित
होने वाले कार्यक्रम की रिपोर्ट एवं फोटो भी कार्यालय को भिजवाया जाना सुनिश्चित
करें। उन्होंने शेष शिक्षकों और मंत्रालयिक कर्मचारियों को भी स्वर्ण जयंती
स्टेडियम में आयोजित होने वाले महाशपथ कार्यक्रम में उपस्थित होने के निर्देश दिए
हैं। | ||
Back |