23/12/2014 | ||
एमसीडी के चयनित प्राइमरी शिक्षकों ने किया डीएसएसएसबी पर प्रदर्शन | ||
गौरतलब है कि साल 2009 में दिल्ली नगर निगम के स्कूलों के लिए पोस्ट कोड 70/9 के तहत प्राइमरी
शिक्षकों की भर्ती निकाली गई थी। कई साल की देरी के बाद डीएसएसएसबी फरवरी 2014 में इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की थी। गत् 5 दिसंबर को चयनित 2676 शिक्षकों का रिजल्ट की घोषणा की गई थी। इसके बाद से ही डीएसएसएसबी की तरफ से चयनित शिक्षकों के डोजियर
दिल्ली नगर निगम को भेजने में देरी हो रही है। नव शिक्षक निर्माण संगठन के
अशोक गुलिया और राहुल कौश्यल यादव का कहना है कि आगामी दिल्ली विधानसभा
चुनाव को देखते हुए शिक्षकों की
नियुक्ति प्रक्रिया को तेज किये जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पिछले 6 साल से हजारों बेरोजगार शिक्षकों के सब्र की परीक्षा ली जा रही है, यह सरकारी तंत्र
द्वारा किये जा रहे अन्याय का ज्वलंत उदाहरण है। | ||
Back |