सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ
स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ सिरसा । कन्या भ्रूण हत्या के विरोध में बेटी बचाओ अभियान के
तहत बाटा कालौनी स्थित सागर मणि हाईस्कूल में शपथ ग्रहण समारोह हुआ। यह
कार्यक्रम सर्वधर्म एकता सोसायटी द्वारा कराया गया था। संस्था के प्रधान
अविनाश फुटेला ने कहा कि समाज में अगर किसी भी चीज की कमी आती है तो उससे
संतुलन बिगड़ जाता है तथा स्थिति खराब हो जाती है। वो चाहे अनाज हो या पानी
या फिर कोई अन्य वस्तु। फिलहाल समाज में लड़कियों की संख्या काफी कम हो गई
है, जिसके कारण सामाजिक ताना-बाना प्रभावित हो रहा है। स्कूल की प्रिंसिपल
वीना पाहुजा व समाजसेवी रणजीत सिंह टक्कर ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या एक
पाप है। ऐसा करने वालों को समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं है। संस्था की
ओर से स्कूल के सभी विद्यार्थियों एवं स्कूल के स्टॉफ को कन्या भ्रूण
हत्या न करने तथा दूसरों को भी ऐसा करने से रोकने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर
पर समाजसेवी वरूण खुराना, स्कूल स्टॉफ से मनु पाहुजा, ललिता, रजनी, अनीता
पाहुजा, सिमरण, कुसुम इत्यादि भी मौजूद थे।