:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
17/09/2012  
800 पुलिस / सरकारी कर्मचारी बिना टिकट यात्रा करते हुए पकडे गए ---- DTC
 

DTC के प्रवक्ता शरत कुमार , वरिष्ट प्रबंधक ने बताया की ...DTC का बिना टिकट यात्रा को रोकने से सम्बंधित विशेष चेक्किंग अभियान संपन्न , 2825 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पाये गए , परिवहन मंत्री ने नियमित सतर्कता बरतने को कहा , बिना टिकट यात्रियों से जुर्माने के रूप में 4,07,400/- रुपए की राशी वसूल की गयी , 1636 कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनिक मामले दर्ज हुए , 19 बर्खास्त , 17 निलंबित एव 3 कर्मचारियों को आरोप पात्र जारी किया गया , दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही आरम्भ की गयी .....

राजस्व का नुकसान रोकने के लिए दिल्ली परिवहन निगम द्वारा 10 सितम्बर को एक विशष चेक्किंग अभियान आरभ किया गया था , जो 15 सितम्बर को संपन्न को गया , इस अभियान का उद्देश्य बिना टिकट यात्रा , सवाहक द्वारा देह किराया वसूल करने के बाद टिकट जारी न करना तथा बस कर्मियों के समग्र अनुशासन एव व्यवहार के माध्यम से राजस्व के नुक्सान को रोकना था ....

अभियान के दौरान सभी इलाकों में असाधारण सुधर जैसे यात्रियो के प्रति बस कर्मियों का विनर्म व्यवहार , सवाहक द्वारा टिकट के लिए यात्रियों से कहना शुरू करना  , बस स्टॉप तथा गंतव्य की घोषणा , बस स्टोपो पर बस की ठीक तरह से पार्किंग , विकलांगो , वरिष्ट नागरिको  तथा महिला यात्रियों आदि के प्रति अधिक संवेदनशीलता देखने को मिले , बस टर्मिनलों पर तैनात टाइमकीपरो एव बस स्टोपो पर चेक्किंग स्टाफ ने भी यात्रियों को बस रूटों तथा समय आदि की जानकारी देने में सहायता दी ........

परिवहन मंत्री रमाकांत गोस्वामी ने बताया की इस अभियान के दौरान कुल 34024 बसों को चेक किया गया जिसमे 794 दिल्ली पुलिस / सरकारी पदाधिकारियों सहित 2825 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पाये गए , अपने गंतव्य से अधिक की यात्रा करने के 176 मामलो का भी पता चला , बिना टिकट यात्रियों को 2037 सी.ऍफ़ .टी . जारी की गयी तथा इसके बदले 4,07,400 /- रुपए की राशी वसूल की गयी ...

परिवहन मंत्री रमाकांत गोस्वामी ने आगे बताया की इसके अतिरिक्त बस कर्मी चेक्किंग के दौरान 705 चालक /  सवाहक बिना वर्दी पाये गए , चालको द्वारा बस स्टोपो पर बस को ठेक तरीके से पार्क न करने के 142 मामले तथा तेज गति से बस परिचालक के 172 मामले जानकारी में आये , 32 सवाहाको को यात्रियों को टिकट के लिए न कहने पर बुक किया गया तथा 26 चालक बस को खुले गेट के साथ चलते पाये गए , छुटपुट अनियमिताओ के 3203 मामले भी प्राप्त हुए , दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त अनुशासनिक कार्यवाही आरभ की जा रही है .....

दोषी पधाधिकरियो के विरुद्ध रिपोर्ट प्राप्त होने पर , अभी तक 1636 कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनिक मामले प्रारंभ किये गए है , 19  कर्मचारियों के सेवा अनुबंध को समाप्त कर दिया गया है , 17 कर्मचारियों को निलंबित किया गया है और तीन कर्मचारियों को आरोप पार्ट जारी किया गया है

मणि आर्य , संवाददाता , दिल्ली

Click here for more interviews 
Back