:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
18/09/2012  
शातिर जालसाज पुलिस की गिरफ्त में
 

दिल्ली पुलिस के हाथ चढ़ा एक ऐसा गैंग जिसके निशाने पर रहते थे ऐसे रिटायर्ड इंजीनियर्स जो की रिटायर्मेंट के बाद पार्ट टाइम काम करने की चाह रखते थे - - - - उनको अपने झांसे मै लेकर ये उनसे उनकी गाढ़ी कमाई ठग लेते थे..

 62 साल के रमेश चंदर अब उस वक्त को कोस रहे है जब वो उन जालसाजो के झांसे में आ गए , जो इनको रिटायर्मेंट के बाद भी किसी बड़े बिल्डर की साईट पर कंस्ट्रक्शन का काम दिलवाने का दवा करते थे......और इन जालसाज़ो के चक्कर में आ कर रमेश चंदर ने अपनी जीवन भर की कमाई के साढ़े सात लाख गवा बैठे.......रमेश चंदर NDMC से रिटायर्ड इंजिनियर  के पद से रिटायर हुए , तो उनको कुछ लोगो ने सम्पर्क किया और लालच दिया हम आपको अपनी कंसट्रकशन साईट पर काम करने की एवज  मै मोटी तनख्वाह और कमीशन भी देंगे - -  --इसके बाद इन जालसाजो ने रमेश चन्द्र को होटल मै बुलवाया और उन्हें कंसट्रकशन कम्पनी का अधिकारी बतलाकर अपने जाल मै फांस लिया

 एक बार रमेश चन्द्र इनके जाल मै फंसे तो फंसते ही चले गए - - -  -कभी कभी नौकरी दिलवाने के नाम पर तो कभी अपने साथ जूएँ जैसे किसी खेल को खिलवा कर इन जाल साजों ने करीब साडे सात लाख रूपये रमेश चंद से ठग लिए - - - - पैसे ठंगने के बाद यह सभी जाल साज लापता हो गए - - - - रमेश चंद को शक हुआ तब उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी

शिकायत के आधार पर जब पुलिस ने तफ्तीश की तो खुलासा यह हुआ की वीरेंदर और महेंदरपाल नाम के दो शख्स इस तरह से इन्जिन्यर्स को  अपनी ठगी का शिकार बना रहे है - - - -वीरेंदर और महेंदर तो पुलिस की गिरफ्त मै आ चुके है अब पुलिस को इनके दो और साथियों मनीष और यश की तालाश है - - -  -शुरूआती जांच मै इन लोगो ने पुलिस के सामने इसी तरह आठ और लोगो से लाखो रूपये ठगने की बात कबूली है

 फ़िलहाल जो इंजीनियर्स पुलिस के सामने आये है उनकी सूचना के आधार पर  पुलिस को उम्मीद है इस खुलासे के बाद इसी तरीके से ठगे गए और भी इंजीनियर्स सामने आ जायेंगे

मणि आर्य , संवाददाता, दिल्ली ....

Click here for more interviews 
Back