:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
13/10/2012  
?एफडीआईः अभिशाप या वरदान मे विद्यार्थियों ने गिनवाये देश को फायदे और नुकसान"
 

पूर्वी दिल्ली, दिल्ली विश्वविद्यालय के अंबेड़कर कॉलेज मे शनिवार को एलुमनी क्लब द्वारा "खुदरा व्यापार मे प्रत्यक्ष विदेशी निवेश" यानि एफडीआई विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता मे कॉलेज के एक सौ से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता की खास बात यह रही कि चाहे बीए प्रोग्राम का छात्र हो या फिर बीकॉम का या पत्रकारिता के विद्यार्थी , हर किसी ने इस विषय पर अपने विचारों को कलम द्वारा व्यक्त किया। ज्यादातर विद्यार्थी की सोच मे प्रत्यक्ष विदेशी निवेश देश को नुकसान  पहुंचाने वाला लगा लेकिन कुछ विद्यार्थियों ने इसे देश हीत मे बताते हुए किसानों और उपभोक्ताओं को दोनों का फायदा लिखा। एफडीआई से अगले कुछ सालों मे नई नौकरियों की संभावना भी विद्यार्थियों ने बताई हैं कम दाम पर बेहतर सामान मिलने की वे उम्मीद जताते हैं। कुछ विद्यार्थियों ने इसका नुकसान गिनवाते हुए लिखा है कि विदेशी कंपनियां सस्ता सामान बेचकर लुभायेंगी और जिनका मुकाबल छोटे दुकानदार नहीं कर पायेंगे। छोटे दुकानदारों के धंधे ठप हो जाने से किसानों को भी उनकी उपज का वाजिब मूल्य नहीं मिल पाएगा। इसी तरह की सोच अंबेडकर कॉलेज के विद्यार्थियों ने एफडीआई पर आयोजित इस प्रतियोगिता मे व्यक्त की। प्रतियोगिता के इस अवसर पर एलुमनी क्लब की संयोजक डा. सरला भारद्वाज, एलुमनी अध्यक्ष मनोज कुमार, उपाध्यक्ष गिरीश निशाना, संदीप मलकानिया, कार्यकारी सदस्य चरणजीत सिंह, डा. तृष्णा सरकार, संगीता वर्मा, डा. रेखा रानी आदि मौजूद थे। गौरतलब है कि एलुमनी क्लब द्वारा आयोजित इन प्रतियोगिताओं का परिणाम जल्द ही एक सेमिनार के दौरान घोषित किया जाएगा जिसमे विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएगें।

Click here for more interviews 
Back