:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
06/11/2012  
राष्ट्र निर्माण मे एनसीसी की अहम भूमिकाः कोमोडोर शोरी
 

दिल्ली विश्वविद्यालय के भीम राव अंबेडकर कॉलेज मे मंगलवार को राष्ट्र निर्माण मे एनसीसी की भूमिका विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया

 इस कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता के रूप मे एनसीसी दिल्ली निदेशालय के निदेशक कोमोडोर वी के शोरी मुख्य रूप से मौजूद थे। कोमोडोर शोरी ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी ऐसा काम नहीं जिसे कैडेट नहीं कर सकते। उन्होंने एनसीसी कैडेटों को हीरो बताया और कैडेटों से आग्रह किया की वे लालच और अहंकार से दूर रहें। कोमोडोर शोरी ने अपने भारतीय नौ सेना के 33 वर्षों के अनुभवों को कैडेटों से बांटते हुए कहा कि एनसीसी समय प्रबंधन, दृढ़ संकल्प, नेतृत्व और देश भक्ति की भावना पैदा करती है। ये न केवल सेना की राह मे ले जाने मे मददगार है बल्कि देश का अच्छा नागरिक बनाने मे भी इसकी महत्वपूर्ण  भूमिका है। इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य डा. जी के आरोड़ा ने कहा कि सेना की दूसरी पंक्ति का नाम एनसीसी है। उन्होंने युवाओं को सकारात्मक मूल्यों को लेकर चलने की बात पर बल देते हुए कहा कि अगर युवाओं को सही मार्ग दर्शन मिले तो उनका भविष्य संवर सकता है जिसमे एनसीसी अपनी अहम भूमिका निभाती है।

इस अवसर पर कॉलेज प्रांगण मे कैडेटों के साथ मिलकर अतिथियों ने वृक्षारोपण भी किया। 1 दिल्ली नवल बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन श्याम कुमार ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि वे एनसीसी मे आर्मी विंग मे थे लेकिन चयन उनका नेवी मे हुआ और आज वे पायलट भी हैं। इन सभी का श्रेय उन्होंने एनसीसी को ही दिया। उन्होंने कहा कि एनसीसी चरिण निर्माण के साथ शारीरिक और मानसिक रूप से कैडेटों को स्वस्थ बनाती है। एनसीसी के इस समारोह के अवसर पर एनसीसी दिल्ली निदेशालय के निदेशक कोमोडोर विनोद कुमार शोरी, कमांडिगं ऑफिसर कैप्टन श्याम कुमार, कॉलेज प्राचार्य डा जी के अरोड़ा, कैप्टन डा एम एस वत्स, डा. संगीता शर्मा, एनसीसी अधिकारी डा. राजबीर वत्स, सब लेफ्टिनेंट अरविंद यादव, पूर्व बटालिय अंडर ऑफिसर गिरीश चंद, सीनीयर कैडेट विजेन्दर बंघेल, दीपा नेगी सहित काफी संख्या मे कैडेट उपस्थित थे।

Click here for more interviews 
Back