:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
23/11/2012  
MBBS और इंजीनिरिंग कालिजो में दाखिले के नाम पर करोडो की धोखाधड़ी में ठग गिरफ्तार
 

गौर से देखो इस शख्स को , इसने स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों को जानी-मानी यूनिवर्सिटी में MBBS/MD और इंजीनिरिंग कालेजों में दाखिले करने के नाम करोडो की ठगी की है इस पर पहले भी कई अपराधिक मामले दर्ज है और आज फिर ये पुलिस की गिरफ्त में है ...

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया है जिसने MBBS , इंजीनिरिंग और अन्य कोर्स के दाखिले के लिए  भारतीय यूनिवर्सिटी और विदेशो में भी दाखिले के नाम पर भोलेभाले लोगो से  करोडो की ठगी की है और दाखिले के नाम पर ये एक एडमिशन के लिए 15 से 45 लाख रुपए वसूल किया करता था .......

दिल्ली पुलिस , क्राइम ब्रांच के डी सी पी एस बी एस त्यागी ने बताया की   एंटी-एक्सटोर्शन सेल को पंजाब यूनिवर्सिटी से सेवानिवृत प्रेम सिंह सिखों नामक व्यक्ति जो की पंजाब के फतःगढ़ के रहने वाले है ने शिकायत दर्ज करायी थी की एक पयुष भारत सैनी नाम का आदमी  जो की दिल्ली के ही ओल्ड राजिंदर नगर में एडमिशन गाइडेंस एजंसी चलता है , उसने भारतीय विद्या पीठ में MBBS, के कोर्स के लिए दाखिले के नाम पर उनसे 15 लाख लिए है ... इसी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी और तहकीकात में पता चला की प्यूष मूलतः हरिद्वार के रूडकी का रहने वाला है और 1993 में ये दिल्ली आया उऔर साउथ दिल्ली में डिप्लोमा कोर्स के लिए दाखिला लिया लेकिन पास नहीं हो सका लेकिन इसके बाद इसने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री ली और वही से इसने भोले भले स्टूडेंट्स को  दाखिले के नाम पर ठगना शुरू कर दिया और 1994 में इसने दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव में दिशा एजुकेशन के नाम से अपना एडमिशन गाइडेंस सेन्टर चलाना शुरू कर दिया और दाखिले के नाम पर लोगो को ठगना शुरू कर दिया , इस पर सबसे पहले थाना सरोजिनी नगर में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ था वो ही किसी शख्स से दाखिले के नाम पर 1.5 लाख वसूल किये थे और ये लोगो से कहता था की ये उनके बच्चे का दाखिला सिंगापूर, न्यू जीलैंड और यूरोप में भी उनके बच्चो का दाखिला MBBS और इंजीनिरिंग कालेजो में करा सकता है इसके बाद इसने फिर से 2002 में सफदरजंग एन्क्लेव में ही ए ब्लाक में अपना ऑफिस बना लिया इसके बाद ये 2004 से 2006 तक जेल में रहा और जेल से बहार आकर इसने फिर से अपना वही पुराना धंधा शुरू कर दिया और इस बार इसने अपना एडमिशन गाइडेंस सेण्टर और स्टाइल ऑफ़ एजुकेशन वाइज नाम से सेण्टर दिल्ली के ही ओल्ड राजिंदर नगर में बना लिया और ये जायदा तर अपना टारगेट पंजाब के स्टूडेंट्स को ही करता था और देखिले के नाम पर लुहावने विज्ञापन दिया करता था और कहता था की NRI कोटे की उसके पास कुछ ही सीट्स बाकि है ...ये स्टूडेंट्स के अभिभावकों से MBBS/MD/MDS में दाखिले के नाम पर 15 से 45 लाख रुपए तक वसूल किया करता था और देखिले के लिए ये लोगो को विदेशो की कई जानी -मानी यूनिवर्सिटीज के नाम गिनता था और उन में पक्के एडमिशन का दिलासा भी दिया करता था ... पूछताछ के दौरान इसने बताया की पिछले दो सालो में इसने 22 से ज्यादा स्टूडेंट्स को ठगा है और उनसे लगभग 3 करोड़ रुपए दाखिले के नाम पर वसूले है ....इस पैर दिल्ली , उत्तरप्रदेश और पंजाब में 13 अपराधिक मामले दर्ज है .......

मणि आर्य , संवाददाता, दिल्ली

Click here for more interviews 
Back