:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
29/05/2013  
पानी की किल्लत
 

गर्मी बढ़ रही है और साथ साथ पानी की किल्लत भी, पानी की कमी से परेशान शीदी पुरा इलाके के लोगों का सब्र का बाँध टुटा और गुस्से का पारा बढ़ा तो लोगों ने इलाके के विधायक का दफ्तर घेर लिया, मगर विधायक को मौजूद न पाकर कुछ नारेबाजी करके चले गए .

एक तो पानी की किल्लत और ऊपर से गर्मी की मार ... लोगों का सब्र टूटा तो विधायक का दफ्तर घेर लिया, मगर विधायक साहब दफ्तर में नहीं मिले तो नारेबाजी करके यहाँ से चल दिए ... करोल बाग़ के शीदी पूरा इलाके के लोगों की शिकायत है कि  इन्हें दो साल से पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है, .. नेता वोट मांगने तो आते हैं मगर समस्या का समाधान नहीं करते ...

 कमलेश, स्थानीय निवासी, (दो साल हो गए, हर बार हफ्ते पन्द्रह दिन का टाइम देकर चले जाते हैं (विधायक), कहते हैं कि पानी का बिल आए तो बिल मत भरो, .. सत्तर-अस्सी साल  के बुज़ुर्ग जो थर्ड फ्लोर पे रहते हैं कैसे पानी भरेंगे,...

रमा, स्थानीय निवासी, (रातावाल (विधायक) के पास जाते हैं तो कहते हैं कि  हाथी वाले के पास जाओ, टैंकर आया तो उसमे कीड़े निकले, हमलोग इन्हें वोट देते हैं ये हमें पानी भी नहीं देते, ..)

पानी का टैंक आते ही पहले मैं पहले मैं की खींचतान शुरू हो जाती है, पतली गलियाँ हैं इसलिए बड़ा टैंकर भी नहीं आ सकता, छोटे छोटे पानी के टैंक इतनी मारी मारी में कुछ ही देर में साफ़ हो जाते हैं, .... उसमे भी जो बूढ़े-बुज़ुर्ग लोग हैं, उनके लिए परेशानी ज्यादा है, ...

 इस बारे में हमने विधायक सुरेन्द्र पाल रातावाल से बात करने की कोशिश की, मगर मुलाकात नहीं हो पाई, .. फोन पर विधायक ने बताया कि पानी की सप्लाई कम है, इसलिए पानी कम आता है, तीसरे चौथे फ्लोर पर रहने वालों के लिए दिक्कत है, गलियों में छोटे टैंक्स में पानी भिजवाया जा रहा है, मगर उसमे भी पूरा नहीं पड़ता, ..

Click here for more interviews 
Back