:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
03/06/2013  
दिल्ली में बिजली की कोई कमी नहीं : हारून यूसुफ
 

दिल्ली के बिजली मंत्री कहते हैं "दिल्ली में बिजली की कोई कमी नहीं है, इस्तेमाल से ज़्यादा बिजली मौजूद है'' उनके इस बयान पर उनकी ही विधानसभा के निगम पार्षद ने सवाल उठा दिया है, कहा कि "मंत्री जी अपने इलाके में आएं तो पता चले कि बिजली कितनी है,"

दिल्ली में 6000 मेगावाट बिजली उपलब्ध है, .. जबकि जरूरत सिर्फ 5200 मेगावाट की है, .. बिजली कम्पनियों को सरकार के सख्त निर्देश हैं कि किसी इलाके की बिजली नहीं काटी जाए, ..ये  कहना है दिल्ली के बिजली मंत्री का ..जबकि दिल्ली में बिजली की ताज़ा स्थिति किसी से छुपी नहीं है और पुरानी दिल्ली का हाल तो उससे भी काफी बुरा है जहा बिजली छ: से आठ घंटे काटी जा रही है ...इस भरी गर्मी में जहा लोगो का बुरा हाल है .....

हारून युसूफ बल्लीमारान से विधायक हैं, अब उनके इस बयान पर खुद उन्ही के इलाके के निगम पार्षद ने सवालिया निशान लगा दिया है, कि मंत्री जी पहले अपना इलाका देखें, .. वो खुद इलाके में आते हों तो पता लगे कि लोगों को क्या परेशानियाँ है...

इमरान हुसैन, निगम पार्षद, बल्लीमारान ने हमें बताया की शायद ही हारून साहब इलाके में  कम आते हैं , वही उन्ही के इलाके में  छह से आठ घंटे रोशन लाईट कटती है, पतली गलियाँ है, एक एक घर में दस दस फैमली रहती हैं, गर्मी के मारे बुरा हाल रहता है, .. उन्हें शायद इस बात का इल्म नहीं, वो मिनिस्टर हैं, इलाके में आते नहीं, ... बल्लीमारान ही नहीं आस पास के दुसरे इलाकों में भी बिजली का यही हाल है, घंटों बिजली गायब रहती है, बच्चे बड़े सब परेशान रहते हैं, ..

जब बिजली कटोती में बारे में राकेश कुमार, निगम पार्षद, कुचा पंडित  बात की गयी तो उनका भी यही जवाब था की हमारे इलाके में बिजली की बहुत ज्यादा दिक्कत है..

वही निन्नी कुरैशी, स्थानीय निवासी का कहना है की  इतनी ज्यादा कटौती हो रही है, रात को स्ट्रीट लाईट भी बंद कर दी जाती है, ..रात भर इस भरी गर्मी में जागकर ही रात गुजारनी पड़ती है करे तो करे क्या ..किस्से कहे .

 लोगों के मुताबिक पुरानी दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में छह से आठ घंटे का कट है, जबकि मंत्री महोदय दावा कर रहे हैं कि दिल्ली में बिजली की कटौती नहीं है, लेकिन हकीकत ये है कि उन्हें अपनी ही विधानसभा का हाल मालुम नहीं, ...


 

Click here for more interviews 
Back