:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
19/11/2013  
विपक्ष की सोच हिन्दुस्तान को बांटने वाली-राहुल गांधी
 

उत्तर.पश्चिम राजस्थान के मरुस्थल में बसे बीकानेर में आज कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष की हिन्दुस्तान को बांटने वाली सोच हैए वो सोचते हैं कि अमीर को गरीब से बांटना हैए एक जात को दूसरी जात से बांटना है, महाराष्ट्र को उत्तर प्रदेश से बांटना है। जबकि कांग्रेस पार्टी की सोच सबको साथ लेकर चलने की है।

थार की रेतीली भूमि पर क्षेत्रफल की दृष्टि से तीसरा स्थान रखने वाले बीकानेर के करणी सिंह स्टेडियम में विशाल आम सभा को संबोधित करते हुए श्री गांधी ने कहा कि यहां इंदिरा गांधी कैनाल की बात होती हैए इसमें पानी हम लेकर आये।
विपक्षी दल भाजपा के कोरे दावों पर प्रहार करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि ष्ष्विकास की बात होती हैए अगर आप हमारा रिकार्ड देखें चाहे राजस्थान सरकार का हो या यूपीए सरकार का रिकार्ड होए तुलना नहीं की जा सकती। बीजेपी के लोग मार्केटिंग में नम्बर वन हैं। वे आगेए पीछे, ऊपर, नीचे हर एंगिल से दिखायेंगे।
उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि ष्ष्मैंने जब रोडवेज मिनिस्ट्री से पूछा कि यूपीए के समय और एनडीए के समय कितनी सड़कें बनीए तो मिनिस्ट्री ने बताया कि यूपीए के समय एनडीए की तुलना में तीन गुना ज्यादा सड़कें बनाई गईं।ष्ष्

श्री गांधी ने कहा कि दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और राजस्थान में ना जाने कितने चमकते हुए एअरपोर्ट हमने बना दिये। बीजेपी की सोच है कि एक सड़क बना दो विकास हो जायेगा। जबकि हम कहते हैं कि सिर्फ सड़क से विकास नहीं होता। जब तक हम अपने लोगों की मदद नहीं करेंगे और लोगों का हाथ नहीं पकड़ेंगेए विकास नहीं हो सकता।
युवाओं से सीधे बात करते हुए उन्होंने कहा कि बाड़मेर रिफाईनरी से करीब दो लाख युवाओं को अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा। दिल्ली.बंबई इंडस्ट्रियल और रेल कॉरिडोर से जितना फायदा राजस्थान को होने वाला है उतना बैंगलोर को कम्प्यूटर से नहीं हुआ होगा। इस कॉरिडोर के बल पर जितने उद्योग यहां आयेंगे उससे यहां के युवाओं को फायदा होगा।
उन्होंने कहा कि संसद में हम बातचीत में विपक्ष के लोगों से पूछते हैं कि भाई आप मनरेगाए भोजन के अधिकार के खिलाफ क्यों होघ् 1रुपये में अनाज दिया जा रहा है। पहली बार हमने कहा कि इस देश में एक व्यक्ति भूखा नहीं रहेगाए एक मां नहीं रहेगी जिसका बच्चा भूखा रहे। जो गरीब जनता हैए भूखे हैंए जो किसान खेतों में काम करता हैए उसको भोजन देने के खिलाफ क्यों हो।
इसपर विपक्ष के नेताओं के जवाब को बताते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि ष्ष्विपक्ष के लोग कहते हैं कि जब आप मुफ्त में भोजन देते होए जब आप रोजगार देते हैं तो लोग आलसी हो जाते हैं।
श्री गांधी ने विपक्ष की इस सोच पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ष्ष्ये इसलिए कहते हैं क्योंकि इनको गरीबी समझ नहीं आती। विपक्ष के लोग सोचते हैं कि गरीबी का कारण गरीब व्यक्ति है। भाजपा सोचती है कि गरीब अपना सिर मारकर उस दीवार को तोड़े।
उन्होंने बताया कि ष्ष्गरीबी का कारण गरीब व्यक्ति नहीं हैए गरीब व्यक्ति के सामने दीवार होती है। उस दीवार को तोड़ने का काम सरकार का होता है। इसलिए हम मनरेगा देते हैंए इसलिए हम भोजन का अधिकार देते हैं।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने राजस्थान सरकार की मुफ्त इलाज योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि राजस्थान की सरकार ने सिर्फ आम जनता को ही नहीं बल्कि यहां के पशुओं को भी मुफ्त दवाई की व्यवस्था की है।
उन्होंने मजदूरों की परेशानी को बताते हुए कहा कि मजदूरों से मैंने बात कीए उन लोगों ने बताया कि दो दिन कमाते हैं और फिर बुखार आ जाता हैए दवाई बहुत महंगी होती हैए जो हम दो दिन में कमाते हैं सारी कमाई दवाई में खत्म हो जाती है। हमारा मजदूर देश के लिए मजदूरी करता है तो सरकार को उसे दवाई देनी होगी।
श्री गांधी ने आगे कहा कि ष्ष्भाजपा के बड़े.बड़े नेता कहते हैं कि जहर दिया जा रहा है। क्योंकि इन्हें मार्केटिंग करने आती है। 2 रुपये वाली जेनेरिक दवाईयां मार्केटिंग के बाद 25 रुपये में बिकती हैं। बीजेपी के लोगों को यह बात समझ नहीं आती कि इस दवाई से गरीब लोगों को कितना फायदा होता है।इन्हें चुनाव के बाद पता चलेगा कि दवाई है कि जहर है, उन्होंने कटाक्ष किया।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा  कि ष्ष्राजस्थान सरकार ने सिर्फ दवाई देने का ही काम नहीं किया। हजारों बुजुर्गों को पेंशन दिलवाया। यही काम रोजगार और शिक्षा के लिए किया। युवाओं के लिए उच्च शिक्षा के कितने सारे संस्थान यहां आये हैं।
आम सभा में उमड़ी भारी भीड़ को आश्वस्त करते हुए श्री गांधी ने कहा कि ष्ष्आने वाले समय में यहां फिर आम आदमीए गरीबोंए पिछड़ों की सरकार आयेगी। हमारी सरकार जनता और आम आदमी के काम को करती रहेगी।

Click here for more interviews 
Back