:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
29/09/2014  
एमडीएमसी ने राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी के विजेता पुरस्कृत किया !
 

नई दिल्ली की सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने आज नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी के विजेताओं को तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित एक सादे समारोह में पुरस्कृत किया ।

इस समारोह की अध्यक्षता नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् के अध्यक्ष श्री जलज श्रीवास्तव ने की । इस अवसर पर श्रीमती मिनाक्षी लेखी ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् द्वारा कला एवं संस्कृति को प्रोत्साहित करने के प्रयासों की सराहना करते हुए सभी कलाकारों को बधाई  दी ।

इस राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का आयोजन नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् द्वारा अपनी शताब्दी समाराह के उपलक्ष्य में किया गया है । इस समारोह में कुल 52 विजेताओं को कला की विभिन्न विधाओं जैसे - चित्रकला, मूर्तिकला, फोटोग्राफी, डिजाइनिंग और ग्राफिक्स आदि के लिए पुरस्कृत किया गया है ।

इस अवसर पर तीन विख्यात वरिष्ठ कलाकारों को भी सम्मानित किया गया जिनमें कॉलेज आॅफ आर्ट के पूर्व प्रोफेसर श्री राजेश मेहरा एवं श्रीमती शोभा बरूटा और प्रसि सिरेमिक शिल्प कलाकार सुश्री इरा चैधरी शामिल थे ।  

देशभर से 2200 कलाकारों की ओर से 4250 कलाकृतियॉ प्राप्त हुई थी । इनमें से चुनी गई 52 कलाकृतियों के लिए 10,000/- रूपयों के पुरस्कार युवा कलाकारों और 25,000/- रूपयों के पुरस्कार वरिष्ठ कलाकारों को प्रदान किये गये है । 

Click here for more interviews 
Back