:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
01/11/2014  
कैथल उपायुक्त नें डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों के साथ किया स्वच्छता अभियान
 

कैथल, 1 नवंबर (राजकुमार अग्रवाल) उपायुक्त श्री एन.के.सोलंकी ने हरियाणा दिवस केे अवसर पर स्वच्छ हरियाणा-स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत करते हुए महाराजा सूरजमल स्टेडियम के निकट न्यू करनाल रोड से सफाई अभियान का शुभारंभ किया।

 नगर की समाज सेवी, धार्मिक तथा राजनीतिक संस्थाओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए साप्ताहिक सफाई अभियान के इस अवसर पर स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लिया। भारतीय जनता पार्टी के बड़ी तादाद में पदाधिकारी सदस्य व डेरा सच्चा सौदा के एक हजार से अधिक अनुयायियों ने स्वच्छ हरियाणा-स्वच्छ भारत अभियान में भाग लेकर न्यू करनाल रोड की सफाई करने में अपना योगदान दिया। इस स्वच्छता कार्यक्रम में नगर परिषद के 350 से अधिक कर्मचारी, आठ ट्रेक्टर ट्राली व दो बड़ी गाडिय़ों के साथ इस स्वच्छता सप्ताह के दौरान शहर के विभिन्न हिस्सों में नियमित सफाई का कार्यक्रम चलाकर शहर को साफ-सुथरा व सूंदर बनाने में अपना योगदान देते रहेंगे।  उपायुक्त श्री एन.के.सोलंकी ने न्यू करनाल रोड से नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी, भारतीय जनता पार्टी के  पदाधिकारी व सदस्यों, डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों व शहर के अन्य गणमान्य नागरिकों के साथ सफाई कर्मचारियों की टोली में सड़क पर झाडु लगाकर स्वच्छता अभियान शुरू किया। श्री सोलंकी ने कहा कि स्वच्छ हरियाणा-स्वच्छ भारत कार्यक्रम सप्ताह भर शहर व ग्रामीण क्षेत्र में चलाया जाएगा। मेरा शहर मेरी जिम्मेवारी, मेरी भी हो भागीदारी की भावना को प्रबल करने के लिए इस अभियान में शहरों में  नगर परिषद, शिक्षा विभाग, सामाजिक संस्थाएं, व्यापार मंडल, नगर पार्षद, चिकित्सा एसोसिएशन तथा मीडिया के माध्यम से जनता को सफाई के लिए न केवल जागरूक किया जाएगा, अपितू यह प्रतिनिधि स्वयं भी अपने-अपने परिसरों व घरों के आस-पास सफाई व्यवस्था को दुरूस्त बनाए रखने में अपना यथा संभव सहयोग देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान यहां सफाई का विशेष ध्यान रखा जाना है, वहीं नगर परिषद के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने सफाई कर्मचारियों व वाहनों के माध्यम से सफाई के दौरान इक्ट्ठा होने वाला कुड़ा कर्कट साथ-साथ उठवाते रहे। इस दौरान गलियां, सड़कें, स्कूल व कालेज, अस्पताल, सभी शौचालय, होटल व रेस्टोरेंट तथा बेकरी इत्यादि में एकत्रित होने वाली गंदगी को साफ करने की एक विशेष मुहिम चलाई गई है, जिसे एक जन आंदोलन बनाते हुए नियमित कार्यक्रम में आगे भी चलाया जाता रहेगा।उपायुक्त ने जन साधारण का भी इस मौके पर आह्वान किया कि वे अपने-अपने स्तर पर स्वच्छता सप्ताह बनाते हुए अपने संस्थानों, प्रांगण, घरों, गली, मोहल्लो, शहर के सार्वजनिक स्थानों पर सफाई बनाए रखने का मुहिम चलाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी भी अपने कार्यालय परिसरों में विशेष सफाई का मुहिम चलाए, ऐसे निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा  कि शहर के जि मेदार नागरिक होने के नाते हमें अपनी जि मेदारी होने का अहसास होना आवश्यक है और सकारात्मक सोच रखते हुए प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए एक से सात नवंबर तक चलने वाले स्वच्छ हरियाणा-स्वच्छ भारत कार्यक्रम का हिस्सा बनना है। 


उन्होंने यह भी कहा कि हम शहर के नागरिक हैं, सबसे पहले शहर हमारा है, हमारा दायित्व है कि हम शहर को सूंदर और प्यारा बनाए।  इस अवसर पर्र  सहित डेरा सच्चा सौदा के खराती लाल, संदीप कुमार, रमेश कुमार, सुशील क्योड़क, महेंद्र कुमार, जलशेर की अगुवाई में सैंकड़ों साधक हाथों में झाडू किए सफाई अभियान में हिस्सा लेते हुए मौजूद रहे।

Click here for more interviews 
Back