:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
24/11/2014  
हरियाणा पुलिस हुई हाईटैक,मोबाईल पर मिलेगा शिकायत नंबर
 

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि अब पुलिस में एफआईआर किसी भी थाने में दर्ज करवाई जा सकती है, लेकिन उस शिकायत पर कार्यवाही संबंधित थाने द्वारा ही की जाएगी। उन्होंने कहा कि इंटरनेट के माध्यम से शिकायत दर्ज होने पर शिकायतकर्ता के मोबाईल नंबर पर तुरंत शिकायत नंबर आ जाएगा।

   उन्होंने कहा कि सभी विभागों में कार्यों का समय पर निपटान करने के लिए सिटीजन चार्टर पूर्ण रूप से लागू किया जाएगा ताकि जनता व सरकार के बीच विश्वास कायम रखा जा सके।
श्री मनोहर लाल आज रेवाड़ी के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि वे जनता और सरकार के बीच कड़ी का काम करते हुए राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचायें।
उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा देशभर में नए सदस्यों को जोडऩे के लिए सदस्यता अभियान चलाया गया है, ऐसे में नए सदस्य बनाने के लिए पार्टी द्वारा नई तकनकी का इस्तेमाल किया जा रहा है। पार्टी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर पहुंच कर सदस्य बनाएं और उनके लिए कार्यशालाएं आयोजित करके उन्हें पार्टी के प्रारूप और भविष्य की योजनाओं से भी रूबरू करायें। उन्होंने कहा कि वे रेवाड़ी जिले में पहले भी आते रहे हैं मगर मुख्यमंत्री बनने के बाद उनका यह पहला रेवाड़ी आगमन है। 
मुख्मंत्री ने कहा कि गत वर्ष रेवाड़ी जिले में हुई रैली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश और प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का आगाज किया था, जिसके चलते 6 माह पहले केन्द्र में नई भाजपा सरकार बन चुकी है। वहीं हरियाणा में प्रदेश की जनता ने एक माह पहले हरियाणा विधानसभा चुनावों में बीजेपी को भारी जनमत से विजयी बना कर परिवर्तन का शंखनाद किया। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि रेवाडी के विधायक श्री रणधीर सिंह कापडीवास द्वारा रजिस्ट्रियों के संबंध में जो बात बताई गई हैं, उसके संदर्भ में जमीन के क्रेता व विक्रेता अपना एग्रीमेंट करके तहसील कार्यालय में जमा करवा दें तथा निर्धारित फीस जमा करवा दें। उन्होंने कहा कि सिस्टम से जो कार्य होता है, उससे सभी को सुविधा होती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निगरानी समितियां गठित की जाएंगी, जिससे सभी व्यवस्थाएं ठीक हो सकेंगीं।
इसके बाद, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने स्थानीय जिमखाना क्लब में लोगों की समस्यायें और शिकायतें सुनीं। उन्होंने कहा कि सभी लोगों की समस्याओं का हल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता की शिकायत जिस भी अधिकारी के स्तर की होगी, उसी स्तर के अधिकारी द्वारा उसका समाधान किया जाएगा। जो समस्याएं हल नहीं होने वाली होंगी, उन समस्याओं के बारे में भी शिकायतकर्ता को सूचना देते हुए समझाया जाएगा कि किस वजह से उसकी समस्या का हल नहीं हो सकता। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हजारों की संख्या में आये लोगों की समस्याओं को सुना। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर हरियाणा के सहकारिता राज्य मंत्री श्री बिक्रम सिंह यादव, रेवाड़ी के विधायक श्री रणधीर सिंह कापडीवास, बावल के विधायक डा0 बनवारी लाल, मुख्यमंत्री हरियाणा के ओएसडी श्री जवाहर यादव, मुख्यमंत्री के ओएसडी (मीडिया) श्री राजकुमार भारद्वाज, गुडग़ांव मंडलायुुक्त श्री प्रदीप कासनी, दक्षिणी हरियाणा रेंज की आईजी ममता सिंह, उपायुक्त रेवाड़ी श्री आरसी वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्रीमती नाजनीन भसीन, जिला प्रमुख श्रीमती सुरेश देवी, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता श्री वीर कुमार यादव, जिलाध्यक्ष श्री सतीश खोला, श्री ओपी ग्रोवर, डा0 एमएल रंगा, लक्ष्मण सिंह यादव, रतनेश बंसल, योगेन्द्र पाहलीवाल, अरविन्द यादव, महावीर यादव, अमित यादव सहित भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
                          

Click here for more interviews 
Back