:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
24/11/2014  
सरस काव्य गोष्ठी राज नगर एक्सटेंशन में
 

सरस काव्य गोष्ठी राज नगर एक्सटेंशन स्थित वीवीआईपी सभागार में २३ नवंबर की शाम को आयोजित हुई, उम्मीद से कहीं बढ़कर गोष्ठी का स्वरुप रहा, जहाँ आयोजन की व्यवस्था चकाचक थी, वहीँ दो दर्जन कवियों ने चार घंटे तक कविता पाठ कर चार चाँद लगा दिए

कविता पाठ करने वाले कवियों में थे- डॉक्टर लाल रत्नाकर, जमील हापुड़ी, डॉक्टर आरती बंसल, डॉक्टर सत्यदेव शर्मा, नित्यानंद तुषार, चेतन आनंद, अरविन्द पथिक, पीके सिंह पथिक, मृत्युंजय साधक, डॉक्टर अंजू सुमन, डॉक्टर राखी अग्रवाल, डॉक्टर दुष्यंत त्यागी, प्रवीण कुमार, स्नेह भारती, योगेश समदर्शी, प्रेम किशोर शर्मा, अनिमेष शर्मा, मीरा शलभ, निधि सिंह आदि, अध्यक्षता मीरा शलभ ने की. इस मौके पर वीवीआईपी के सीएमडी प्रवीण त्यागी, डॉक्टर दुष्यंत त्यागी और निमेश त्यागी ने मीरा शलभ और नित्यानंद तुषार को शॉल पहनाकर सम्मानित किया। डॉक्टर लाल रत्नाकर और जमील हापुड़ी साहेब का बुके देकर स्वागत किया गया, सञ्चालन की कमान अरविन्द पथिक ने सम्भाली। इस खूबसूरत काव्य संध्या के संयोजक थे डॉक्टर दुष्यंत त्यागी और सह संयोजक रहे कवि प्रवीण कुमार. इस मौके पर यूपी बिल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रविन्द्र त्यागी, विवेक मंगल आदि भी मौजूद रहे. अंत में प्रवीण त्यागी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया.

Click here for more interviews 
Back