:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
30/11/2014  
जनजातिय क्षेत्र में जैविक खेती को बढाया- ठाकुर सिहं
 

शनिवार देर रात तक चली परियोजना सलाहकार समिति भरमौर की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुऐ वन एवम मत्सय मन्त्री ठाकुर सिहं भरमौरी ने जन जातीय क्षेत्र मे किऐ जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा की और इस वर्ष के निर्धारित लक्ष्यों को 31.12.2014 तक पूरा करने के निर्देष दिये

बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी लक्ष्मीकान्त शर्मा ने कहा कि इस वर्ष के लिऐ आवांटित कुल वजट का 52% व्यय किया जा चुका है उन्होने वन मन्त्री को अश्वस्त करते हुऐ कहा कि सभी विभाग 31.12.014 तक अपने निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लेंगे । बैठक में उप मण्डल के विकास से जुडे विभिन्न पहेलूओं पर गहन चर्चा के दौरान सभी विभागों के कार्य निरवहन प्रणाली पर वन एवम मत्सय मन्त्री ने सन्तोष प्रकट किया वन मंत्री ने कृपि विभाग को निर्देष दिए कि जनजातिय क्षेत्र में जैविक खेती को बढाया ताकि रसायनिक खादों का कम प्रयोग करने के लिये लोगों को प्रोतसाहित किया जाये ताकि रसायनिक खादों से स्वास्थ्य पर पडने वाले दुप्प्रभावों को कम किया जा सके। बैठक में उध्यान विभाग को निर्देष देते हुये कहा कि जनजातिय क्षेत्र भरमौर के बागवानों-किसानों को उन्नत किस्म के पौधे उपलब्ध करवाये जायें विषेपकर नई किस्म के अखरोट, सेब व अन्य फलदार पौधें तथा निचले क्षेत्रों में वातावरण के अनुसार अनार, चेरी, लिची आदि साथ ही इस क्षेत्र में पुप्प उत्पादन को बढावा दिया जाये। बैठक में सी0डी0पी00 को निर्देष दिये कि आंगनवाडी केन्द्रों का ओचक निरिक्षण करे ताकि बच्चो को मिलने वाला राषन की मात्रा व गुणवता की भी जांच की जा सके। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देष दिये कि उपमण्डल भरमौर में जो भी सिलाई सेंटर खोले जाने हैं उनको तुरन्त खोला जाये ताकि महिलाओं को सिलाई का पषिक्षण दिया जा सके। बैठक में 2015-16 के बजट प्रावधानों के लिए भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में लोक निर्माण विभाग को निर्देष दिये की भरमौर-गरिमा-तुन्दाह, मांदा, बन्नी तक मार्ग को भी षिघ्र पुरा किया जाये। इसके बाद वन एवं मत्स्य मंत्री ने साडा व लाडा की बैठक की अध्यक्षता भी करते हुये कहा कि परियोजना से प्रभावित क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई जिसमें उन्होने सम्बन्धित परियोजना अधिकारियों को निर्देष दिये कि जिन कार्यों के लिये बजट दिया गया है उन विकास कार्यों का निरिक्षण भी किया जाये और कार्य की गुणवता का ध्यान रखा जाये यदि अनियमिततायें पाई जाती हैं तो उन विरूद्व सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

इस अवसर पर जिला परिपद अध्यक्ष श्री अमित भरमौरी, श्रीमति सावित्री भरमौरी, . डी. एम. भरमौर श्री लक्ष्मीकान्त शर्मा, एस. डी. एम. जितेन्द्र कंवर व अन्य विभागों अधिकारी व कर्मचारी मौजुद थे।

Click here for more interviews 
Back