:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
04/12/2014  
बैंक में चोरों ने किया चोरी का प्रयास
 

नई दिल्ली। प्रीत विहार इलाके में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में चोरों ने चोरी करने का असफल प्रयास किया। यह नाकाम कोशिश बुधवार की रात की गयी थी जब सुबह बैंक का स्टाफ बैंक पहुंचा तो उसे बैंक की खिड़की टूटी हुई मिली और बैंक के लेकर से भी छेड़छाड़ की गयी है।

- खिड़की तोड़कर बनाया बैंक में जाने का रास्ता
- बैंक के लॉकर रूम का गेट तोड़ने में हुए नाकामयाब

 
 बैंक अधिकारीयों ने मामले की सुचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने ममले की जांच शुरू का दी है।  जानकारी के मुताबिक प्रीत विहार के मधुवन में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा है बुधवार की सुबह जब बैंक का स्टाफ बैंक पहुंचा तो उसे देखा बैंक की एक खिड़की टूटी हुई थी और खिड़की के पास एक चापड़ पड़ा हुआ था। प्रारम्भिक जांच ने लग रहा है कि चोरों ने किसी रॉड से बैंक की खिड़की तोड़कर अंदर घुसने का रास्ता बनाया था उसके बाद चारों ने बैंक के लॉकर रूम के दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया होगा लेकिन वह इसमें कामयाब नही हो पाये। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस बैंक के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से चोरों का सुराग खोजने का प्रयास कर रहीं है। खबर लिखे जाने तक पुलिस को कोई खास सबूत नही मिला है। 

रविन्द्र कुमार कि रिपोर्ट

Click here for more interviews 
Back