:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
16/12/2014  
एक कॉल पर हाज़िर होगी महिला कैबः कुणाल
 

दिल्ली के चर्चित निर्भया कांड की आज दूसरी बरसी है। दो साल पहले 2012 के 16 दिसंबर की रात को दिल्ली के वसंत विहार इलाके में 5 आरोपियों ने पैरामेडिकल की एक छात्रा निर्भया से बलात्कार किया था। इसके बाद निर्भया की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। लेकिन एक बार फिर दो साल बाद उबर कैब रेप मामलें ने दिल्ली की फिज़ाओं को गर्म कर दिया।

इस तरह के बढ़ते अपराधों से जुझने के लिए दिल्ली के डीएम ईस्ट कार्यालय में महिलाओं की सुरक्षा के मद्धेनजर एक बैठक बुलाई। इस बैठक में डीएम ईस्ट कुणाल के साथ साथ बैंक के अधिकारी, खादी ग्रामोधोग के अधिकारी, एडीम रंजीत सिंह, एसडीएम एम.जी.सत्या मारुति सुज़ुकी के ड्राईविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च नरेश कुश तथा भारी सख्यांओ में महिलाओं ने भाग लिया। इस बैठके में डीएम इस्ट कुणाल ने कहा की समाज में हो रहे इन अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रख कर महिला कैब की व्यवस्था की गई है जिसमें महिलाओं की एक कॉल पर कैब आ जाएगी जिसमें ड्राईवर खुद महिला होगी..साथ ही साथ इन्हें शारीरिक एवं वित्तीय रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से ड्राइविंग और आत्म रक्षा में प्रशिक्षित किया जाएगा। इस योजना में बैंक और खादी ग्रोमोधोग के द्वारा वित्तीय सुविधा और ट्रांसपोर्ट द्वारा लाइसेंस मुहैया करायी जाएगी।

अगर डीएम ईस्ट द्वारा चलाई गई यह योजना सफल सिद्घ होती है तो इससे महिलायें खुद को काफी सुरक्षित महसूस करेंगी और साथ ही महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा। जिससे उनकी सशक्तिकरण को मजबुती मिलेगी।

 दिल्ली से सुशील कुमार के साथ रंजीता कुमारी की रिपोर्ट

Click here for more interviews 
Back