:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
18/08/2015  
डी. ए. वी. सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में हुआ पदक वितरण समारोह
 

महर्षि दयानंद के आदर्शाे पर संचालित डी. ए. वी. सेंटेनरी पब्लिक स्कूल शास्त्रीनगर, मेरठ में आज पदक वितरण समारोह संपन्न हुआ जिसमें विभिन्न विभागों को सुचारू रूप से चलाने के लिए लगभग 100 छात्रों को पदक वितरित किए गए।

हैड ब्वाय के लिए अक्षय चैहान, हैड गर्ल के लिए मानसी त्यागी, चीफ प्रीफैक्ट के लिए मुस्कान तिवारी, संचित अग्रवाल तथा चीफ मार्शल के लिए राजलक्ष्मी, मधुर शर्मा को पदक प्रदान किए गए।
जूनियर हैड ब्वाय के लिए प्रियांशु तिवारी, जूनियर हैड गर्ल के लिए भक्ति गुप्ता, जूनियर चीफ प्रीफैक्ट के लिए रिया, विनायक, जूनियर मार्शल के लिए गौरव गुप्ता, नैना पाराशर को पदक दिए गए।
नैनो हैड ब्वाय के लिए अनंत शर्मा, हैड गर्ल के लिए रिया भटनागर, चीफ प्रीफैक्ट के लिए रक्षिता, वंश अरोड़ा तथा चीफ मार्शल के लिए आरव आही, कृतिका को पदक प्रदान किए गए। अक्षत मोहन, शिवांश शर्मा, मनिका अग्रवाल, आस्था शर्मा, मिताली, वंशिका, सौम्य, कपिल, नेहा, रुपाली, प्रांजय, सत्यम, आदित्य, तन्मय, आयुश, मल्लिका, कुशाग्र, दीपशिखा, तुशार, मधूलिका, समीक्षा, तान्या, खुशी को मार्शल और डिसिप्लिन इंचार्ज का कार्यभार सौंपा गया। 
विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यों को सही रूप से चलाने के लिए रश्मि  यादव, आक्षी सिंह और वानी शर्मा को, प्रातःकालीन प्रार्थना सभा को सुचारू रूप से चलाने के लिए गुंचा बुलबुल, आक्षी गुप्ता, कुनाल एवं एकता को, विद्यालय में होने वाली गतिविधियों को समाचार पत्रों तक पहुँचाने के लिए संवाददाता पद के लिए इशिका, तनु, मिताली, और रिया चैधरी को, विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने के लिए सी.सी.ई. पीयर एजूकेटर के लिए इशिता सिंह, अब्दुल, निमेश गोयल, उत्कर्श, मुस्कान शर्मा, कार्तिकेय, अनमोल सिंघल, अभिनव भारद्वाज, शिवांश शर्मा, तन्मय शर्मा, प्रथम, पारस चैधरी, युवराज प्रताप सिंह, केशव सिंह को, विद्यालय पत्रिका को सही आकार देने हेतु एडीटर के लिए अदिति शर्मा, रूपाली अरोड़ा, मोहित गुप्ता, आयशा और रमशा को पदक प्रदान किए गए।
आर्ट एवं क्राफ्ट विभाग के लिए क्रिएटिविटी क्लब के अंतर्गत लाइबा, रा एवं लक्ष्य अग्रवाल को, स्वास्थ्य एवं विद्यार्थी कल्याण के लिए इको क्लब के अंतर्गत मुस्कान रस्तौगी, सूर्यांष, वंषिका और अनुराधा राजवंशी को, संगीत एवं नृत्य विभाग के लिए सिंफनी क्लब के अंतर्गत शुभम शर्मा, हर्शित त्यागी, शोभा भंडारी, दीपाली और रिशभ कत्थक को, साहित्यिक गतिविधियों के लिए नीतू रानीश, उन्नति, अक्षत मित्तल, मानसी गुप्ता, आर्ची गोयल और कुशाल को, आर्य भट्ट क्लब के लिए मधुर अग्रवाल, सत्यम सिंघल, एकां, स्मृति अग्रवाल, अक्षिता, और तुशार चैधरी को, आई. सी. टी. क्लब के लिए गौरव गोस्वामी, शुभ शर्मा,और देवांश को रक्षित, धवल, अरमान, लेखांश, पायल, एकता, नंदिनी, आकांक्षा को, खेल विभाग के लिए सुदर्शन भंडारी, रिशांक परमार, सिद्धि त्यागी और आदित्य पँवार को और हैरिटैज क्लब के अंतर्गत प्रवेश उन्याल, शशांक सिंघल, हर्शित त्यागी और कार्तिक को पदक प्रदान किए गए। 
सीनियर हाउस कैप्टन के लिए विधि, रित्विक पुलवानी, सिमरन हीर और अभिशेक शाह को, सीनियर वाइस हाउस कैप्टन के लिए शोएव अहमद, समीर कौशल, सुबहान गाजी और तनिश त्यागी को, जूनियर हाउस कैप्टन के लिए इशिका गुप्ता, तन्वी, हर्श गर्ग और शुभम को, जूनियर वाइस हाउस कैप्टन के लिए इशिका त्यागी, प्रिया तिवारी, अलीना और महक को पदक दिए गए।  
कक्षा संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु चयनित प्रीफेक्ट एवं एसोशिएट प्रीफेक्ट को बैज दिए गए। पदक वितरण के पश्चात प्रधानाचार्या डाॅ. अल्पना शर्मा ने हैड ब्वाय और हैड गर्ल को शपथ दिलाई। दोनों ने शपथ ली कि वे डी.ए.वी. के सच्चे छात्र बनेंगे। वे विद्यालय की सभी गतिविधियों में ईमानदारी, सच्ची आस्था एवं लगन से भाग लेंगे। वे अपने उत्तरदायित्व का निर्वाह पूर्ण निश्ठा एवं ईमानदारी के साथ करेंगे और विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने एवं सभी कार्यों को सुचारू रूप से चलाने में अपना पूर्ण सहयोग देंगे। अपने से छोटों की सहायता एवं बड़ों के साथ आदरपूर्ण व्यवहार करेंगे। इसके पश्चात हैड ब्वाय और हैड गर्ल ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। प्रधानाचार्या डाॅ. अल्पना शर्मा ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि उत्तरदायित्व को सँभालने का यह पहला पायदान है। अभी ये बच्चे विद्यालय के उत्तरदायित्व का निर्वाह करेंगे तथा भविष्य में घर-परिवार, समाज एवं देश की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने में समर्थ होंगे। 
इनकी सफलता ईमानदारी पर निर्भर है। अतः ईमानदार बनो, स्वयं को जानो, अपनी क्षमता को जाँचो, उद्देष्य पर दृष्चि जमाए रखो। प्रयास तभी सफल होंगे जब परिस्थितियों का डटकर सामना करोगे।

Click here for more interviews 
Back