:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
07/12/2015  
गुडग़ांव में आर. के. पब्लिक स्कूल ने मनाया वार्षिक समारोह
 

गुडग़ांव के नाथूपुर स्थित आर. के. पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय 12वां वार्षिक समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। इससे पहले इग्नू के पूर्व कुलपति एम. एम. पंत व अन्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर सुब्रत दास, प्राचार्या रेखा शर्मा, कृष्णन सर (प्रबंधन), उपप्राचार्या कंचन सूरी, प्राइमरी इंचार्ज प्रवीण दिवान, प्ले इंचार्ज कमला राणा सहित स्कूल के समस्त शिक्षकगण उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की वंदना से हुई उसके बाद तीनों विंगों के बच्चों ने कई तरह के कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। विविधता पर एकता थीम पर आधारित समारोह में छात्र-छात्राओं ने कई कार्यक्रम पेश किए। बच्चों द्वारा पेश किए गए कार्यक्रमों को देखकर मौजूद अभिभावक भी झूमने पर मजबूर हो गए। छात्र-छात्राओं ने देश की एकता, यहां की विविधताओं व अन्य समस्याओं पर आधारित कार्यक्रम पेश कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। इस मौके पर स्कूल के छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। स्कूल के तीनों विंगों में बेस्ट टीचर का अवार्ड भी दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के सभी शिक्षकों, स्वयंसेवकों व छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण योगदान रहा। वहीं इस मौके पर मिसेज ग्रेसी व अन्य कलिंगा स्कूल के शिक्षकगण, बीके दीदी, रणबीर लोहिया, शीतल देसाई सहित अन्य अतिथियों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए। मंच संचालन स्कूल की शिक्षिका कादम्बरी टिकू ने किया।

Click here for more interviews 
Back