:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
27/01/2016  
आर. के पब्ल्कि स्कूल ने हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गणतंत्र दिवस
 

छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति आधारित कार्यक्रम किए पेश

गुडग़ांव। बच्चों में अच्छी भावना विकसित हों इसके लिए राष्ट्रीय पर्व जैसे त्योहारों का मनाया जाना जरूरी है। इसी परंपरा के तहत नाथूपुर फेस-3 में स्थित आर. के. पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 67वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नया सवेरा के प्रेसीडेंट रत्नाकर ठाकुर ने इस मौके पर ध्वजारोहण किया। बच्चों को संबोधित करते हुए रत्नाकर ठाकुर ने कहा कि हमें देश में बदलाव लाने के लिए स्वयं के स्तर पर प्रयास करना होगा और खासकर बच्चे जब इन पर्वों की महत्ता को समझेंगे तो आगे चलकर वहीं देश को एक नई इबारत लिखेंगे। 
स्कूल के डायरेक्टर ने भी इस राष्ट्रीय पर्व पर रोशनी डालते हुए कहा कि 26 जनवरी सहित अन्य महत्वपूर्ण तिथियों को हर साल मनाया जाना भारतवासी होने के नाते हमारा फर्ज है। इसके मनाए जाने से बच्चों में अभी से देश के प्रति एक अच्छी भावना विकसित होगी और वे इन त्योहारों के माध्यम से देश की संस्कृति से रू-ब-रू होंगे। वैसे भी देखा जाए तो बच्चों में नैतिकता विकसित करने में इस तरह के त्योहार काफी अहम होते हैं। बैठक के दौरान उन्होंने हर साल राष्ट्रीय पर्वों को मनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। स्कूल की प्राचार्या रेखा शर्मा ने रिपब्लिक डे के बारे में विस्तृत जानकारी देकर प्रशाल में बैठे समस्त बच्चों को इसके महत्व को समझाया और ध्वज के रंगों के बारे में बताया। वहीं कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन कृष्णन सर ने किया। उन्होंने इस मौके पर बच्चों की प्रस्तुति, स्वयंसवकों, शिक्षकों व छात्र-छात्राओं की प्रयासों को सराहा और गणतंत्र दिवस की सार्थकता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान ध्वजारोहण के बाद स्कूल के तीनों विंगों के छात्र-छात्राओं ने कई शानदार कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। खासकर कार्यक्रम के अंतिम चरण में प्रस्तुत देशभक्ति विषय पर आधारित प्ले से माहौल देशभक्तिमय बन गया। जिसे देख दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई। कृष्णा कीड्स स्कूल के नन्हें बच्चों की प्रस्तुति ने सबका मनोरजंन किया। जया, महक ने जब मैं पढ़-लिख जाऊंगी से कार्यक्रम में समां बांध दिया। भावना और तुषार के-आजा शाम हुई गाने पर दी गई प्रस्तुति ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। सूरज व शिवानी की प्रस्तुति को सबने सराहा। वहीं प्रिया चौहान द्वारा जय गणेशा गाने पर किए नृत्य ने कार्यक्रम में समां बांध दिया। इस मौके पर सीनियर स्कूल के मयंक, अनुभव, नया सवेरा से तनु शर्मा व शिक्षिका लक्ष्मी नेगी ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। 
गणतंत्र दिवस की इस बेला के दौरान नया सवेरा के अध्यक्ष रत्नाकर ठाकुर, स्कूल के डायरेक्टर सुब्रत दास, कृष्णन सर (प्रबंधन), प्राचार्य रेखा शर्मा, उपप्राचार्या सह सीनियर विंग इंचार्ज कंचन सूरी, अर्चना दास (प्रबंधन), प्राइमरी विंग की प्राइमरी इंचार्ज प्रवीण दिवान, कादम्बरी टिकू, अर्चना डोगरा, अलका गिरी, रीटा शर्मा, लवीना सेठ, किरण बाला, लक्ष्मी नेगी, प्ले विंग कृष्णा कीड्स की इंचार्ज कमला राणा, विष्णु, प्रीति, अनीता शर्मा, विनीता, कुशलावती, सीनियर विंग से अनुराधा, गायत्री, सष्मिता, अमिता मल्होत्रा, उदय, सुदर्शन, दूबे, अवनी, गुनगुन, पूजा, रेहाना, बनीता, रीता, बाला, हेमा व स्कूल के तीनों विंगों के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयंसेवकों में जफर, संदीप, एमडी नुरुल्ला, राजन ईंद, सोमेन धीबर सहित सभी शिक्षकों व कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के समस्त बच्चों  के लिए जलपान की उत्तम व्यवस्था स्कूल प्रबंधन की ओर से की गई। वहीं इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर सुब्रत दास व अर्चना दास को शादी के पहली वर्षगांठ की बधाई भी दी गई।

Click here for more interviews 
Back