:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
23/01/2017  
बेटी बचाओ बेटी पढ़ा के लिए रन फॉर बेटी।
 

पूर्वी दिल्ली के बालभवन पब्लिक स्कूल मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह का शुभारम्भ किया गया. यह आयोजन पूर्वी दिल्ली के डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट ऑफिस और स्कूल द्वारा किया गया।

कार्यक्रम मे दिल्ली पुलिस की वरिष्ठ अधिकारी सहित डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट कुलानंद जोशी सहित पुरे मजिस्ट्रेट कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियो सहित कार्यालय मे कार्यरत सभी कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. स्कूल के प्रागण मे आयोजित रन फॉर बेटी मे स्कूली छात्राओ के अलावा  मजिस्ट्रेट कार्यालय के अलावा अध्यापिकाओ व् अभिभावकों को भी दौड़ने का मौका दिया मिला। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के छात्र-छात्राओं के मनमोहक बैंड की प्रस्तुति के साथ की गयी. इसके बाद शानदार दौड़ का आयोजन हुआ.इस अवसर पर डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट कुलानंद जोशी ने अपने भाषण से सबको आनंद विभोर कर दिया. उन्होंने कहा की यदि हम "यत्र नारी पूज्यंते" वाली कहावत पर पहले ही कार्य करते थो हमको आज ऐसे कार्यकर्मो को करने की जरूरत ही नहीं पड़ती.उन्होंने सभी से आग्रह किया की वे अपने बच्चो को "दंगल" फिल्म जरूर दिखाए.कार्यक्रम के अंत मे सभी विजेताओ को पुरस्कार व् प्रतीक चिन्ह देकर समानित किया गया. 
दौड में पूर्वी दिल्ली के एडीएम रजनीश कुमार, एसडीएम अजय अरोडा के अलावा काफी संख्या में समाज सेवक और अधिकारी मौजूद थे।

Click here for more interviews 
Back